चलो उठो
चलो उठो
चल नादान परिंदे.. उठ जाओ,
एक नया दिन हो गया आज।
चल नादान परिंदे.. अपनी आंखे खोलो,
एक नई सूरज की किरण है बाहर।
चल नादान परिंदे.. अपनी नींद से जागो,
एक नया काम करना है आज।
चल नादान परिंदे.. तुम हो जाओ तैयार,
एक अच्छे आने वाले कल के लिए।
चल उठ जाओ और जाग जाओ,
और अपने लक्ष्य की ठान तक दम मत लो !
