चले भी आओ
चले भी आओ
चले भी आओ अब बहुत देर हुई,
तेरे इन्तेजार में ये आँखे थक सी गयी हैं,
दो पल का वो इन्तेजार अब लम्बा हो गया,
चले भी आओ अब बहुत देर हो गयी,
जिंदगी की राहो पर तन्हा चलते चलते,
अब हम थक से गये है अब हम थक से गये हैं
कोई तुम्हे ताना मारे ये हमको मंजूर नही,
दुनिया के तानो से दिल टूट गया है,
ये ताना वो ताना सुनते सुनते हम थक से गये हैं,
ये दुनिया बड़ी है जालिम बड़ी ही जालिम,
इस जालिम दुनिया की दुनियादारी निभाते निभाते
अब हम थक से गये है,
आ भी जाओ हमारी अंतिम सांस से पहले,
कहीं ये आंखे पथरा ना जाये तेरे इन्तेजार में,
अब हम थक से गये है चले भी आओ अब बहुत देर हो गयी।

