चित्र में छुपा संदेश।
चित्र में छुपा संदेश।
देखो कैसा दृश्य देखने को है मिला,
मानव और जानवर के बीच हो रहा संग्राम है,
दोनों ही अपनी शक्ति का दे रहे परिचय है,
पर जब क्रोध हो भारी तो हानि होनी है,
दोनों का घमंड पहुंच चुका चरम सीमा पर,
अब बस देखना ये बाकी है,
कौन पड़ा किस पर भारी है,
सचमुच चित्रकार ने क्या खूब चित्रकारी बनाई,
सच्चाई का नजारा दिखाया क्रोध की सीमा पर,
चाहे मनुष्य हो या जानवर क्रोध खुद का करता विनाश है,
यह दर्शाती इस चित्रकारी को मेरा नमन है,
सचमुच हर चित्र में छुपा गूढ़ सत्य है,
जिसको परख उसको शब्दों में उकेरना थोड़ा कठिन है,
पर नामुमकिन नहीं,
कोशिश करना हमारा काम है सफल हुए या नहीं,
यह बताना आप सभी पाठकों का कर्तव्य है।
