छुटभैया
छुटभैया
लगते कितने थोथे
नेताश्री के बयान
जब कहते हैं कि
जन सेवा हित
सरकारी विभागों में।
करने हैं अपने मंत्री फिट
करने में लगे हैं बन्दर बाट
नहीं बने मंत्री
तो कर देंगे खड़ी
मित्र दल की भी खाट।
वक़्त रहते समझ लो
वोटर का अभिप्राय
वरना अगली बार
मिट्टी में दइयें मिलाय !
