छोड़ दीजिये छोड़ दीजिये
छोड़ दीजिये छोड़ दीजिये
प्यार कीजिए सिर्फ प्यार कीजिए
नफरतों का दामन आप छोड़ दीजिए
आपसी एकता पर विश्वास कीजिए
देश की अखंडता से प्यार कीजिए
हम एक थे ओर एक ही रहेंगे दोस्तो
भेद-भाव जात-पात अब छोड़ दीजिए
स्वास्थ्य से अपने सदा प्यार कीजिए
दूध, दही, जूस घी का इस्तेमाल कीजिए
छोड़ दीजिए छोड़ सब छोड़ दीजिए
कोक पेप्सी बीयर शराब सब छोड़ दीजिये
फल, मेवा सब्जी से प्यार कीजिए
स्वस्थ शरीर इनसे ही मान लीजिए
पशु ,पंछी, गौ माता&nb
sp;से प्यार कीजिए
छोड़ दीजिए भाई छोड़ दीजिए
माँसाहार को आप छोड़ दीजिए
माता पिता बीवी बच्चों से प्यार कीजिए
जीवन से यदि प्यार तो छोड़ दीजिए
गुटका तंबाकू सिगरेट को छोड़ दीजिए
सत्य अहिंसा धर्म से सब प्यार कीजिए
पाप कर्मका दामन छोड़ दीजिए
रागद्वेष अहंकार अहम छोड़ दीजिए
छोड़ दीजिए "लक्ष्य " छोड़ दीजिए
पर्यावरण से दोस्तो सब प्यार कीजिए
पोलोथीन का अब बहिष्कार कीजिए।