छोड़ जायेंगे अपने निशान
छोड़ जायेंगे अपने निशान
जीवन में हम कामयाब बनेंगे,
मोह- माया का हम त्याग करेंगे,
सदगुणों को जीवन में अपनाकर,
हम छोड़ जायेंगे अपने निशान।
हैवानियत को हम दूर करेंगे,
प्रेम की मिसाल हम जलायेंगे,
नफ़रत को जिंदगी से हटाकर,
हम छोड़ जायेंगे अपने निशान।
मुसीबतों का हम सामना करेंगे,
दुःखी जनो का हम सहारा बनेंगे,
अन्याय के सामने जीत प्राप्त कर,
हम छोड़ जायेंगे अपने निशान।
मानवता की हम सरिता बहायेंगे,
सत्संग देश में हम बसेरा करेंगे,
श्याम की भक्ति में डुबकर "मुरली",
हम छोड़ जायेंगे अपने निशान।