STORYMIRROR

Rominder Thethi

Tragedy

4  

Rominder Thethi

Tragedy

बूढ़ी भिखारन

बूढ़ी भिखारन

2 mins
425

सड़क किनारे खड़ी वो औरत

बूढ़ी थी लाचार थी

झुकी कमर दुबला बदन 

मुझे लगती वो बीमार थी

कभी बैठती कभी खड़ी हो जाती

कभी गुमसुम वो खो जाती

हर गुजरने वाले के आगे

हाथ फैलाती बार बार थी

लोग अनदेखा कर गुजरते जाते थे

किस कदर मायूस है वो

उसके चेहरे के भाव बताते थे

जब मैं गुजरा उसके करीब से

उसने देखा मेरी तरफ बड़ी उम्मीद से

फिर धीरे से कॅऺपकपाता हाथ आगे बढ़ाया

उसे अनदेखा कर मैं आगे बढ़ नहीं पाया

जेब से दस का नोट निकाल उसे थमाया

उसके चेहरे पे हल्की सी खुशी थी

मगर दिल की गहराइयों में

जाने कितनी पीड़ा छुपी थी

सोचते सोचते मैं आगे बढ़ गया

बुढ़ापे में उसकी दशा देख 

दिल में तूफान उमड़ गया

कुछ वक़्त बाद जब मैं लौटा दोबारा

वो अब भी वही थी खड़ी

जैसे ही उसकी निगाह मुझ पर पड़ी

उसने फिर मेरी और हाथ बढ़ाया

शायद उसकी कमजोर नजरों ने

मुझे पहचाना ना था

याॅं फिर उसने मुझे चाहा आजमाना था

मैंने सोचा ना विचारा

जेब से दस का नोट निकाला दोबारा

उसे थमाया और अपनी राह चल पड़ा

मन विचलित था परेशान बड़ा

जाने कैसे वो करती होगी गुजारा

बुढ़ापे में बेबस बेसहारा

क्युं वक़्त ले आया था 

उसे इस मोड़ पे

जाने कौन चला गया होगा

उसे इस अवस्था में छोड़ के

अब जब भी उस राह से गुजरता हूँ

उसी कोने की तरफ देखा करता हूँ

मगर अब मैंने कभी उसे वहाँ पाया नहीं

वक़्त कहाँ ले गया उसे 

मैं कभी जान पाया नहीं

हाथ जोड़कर रूमिन्दर करता है दुआ

बुढ़ापे में किसी को कष्ट मिले ना खुदा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy