STORYMIRROR

डाॅ. बिपिन पाण्डेय

Comedy

4  

डाॅ. बिपिन पाण्डेय

Comedy

बता तो दे!

बता तो दे!

1 min
336


उमड़ा दिल में प्यार,बता तो दे।

छोड़ दिया घर द्वार,बता तो दे।।1


सुंदर है रँग- रूप ,सुहानी है,

कैसा है व्यवहार ,बता तो दे।।2


पहन जीन टी- शर्ट,घूमती है,

छोड़ सूट सलवार,बता तो दे।।3


पड़ें दबाने पैर ,बुराई क्या,

खाता थप्पड़ चार,बता तो दे।।4


करना हो भुगतान,बिलों का तो,

लेती है पुचकार, बता तो दे।।5


जाए खुद को भूल,देख ले जो,

टपके सबकी लार,बता तो दे।।6


लगती ऊदबिलाव,डराती है,

बिना किए सिंगार,बता तो दे।।7

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy