बर्बर समय
बर्बर समय
बर्बर समय नहीं,
सिंहासन है
रंगे सियारों ने
हथिया लिया है सिंहासन
और हो गए हैं हमारे नियंता.
और हांकते है हमें, उनके बाड़े में
कि यहीं सुरक्षा है / कि इसी बाड़े में बंद रहो
वरना मारे जाओगे एनकाउंटर में
गायब कर दिये जाओगे नजीब की तरह
कि बच गए तो मारे जाओगे
मोब लिंचिंग में
कुछ और डरी सहमी भेड़ें दौडकर बंद हो जाती है / बाड़े में.
वे निश्चिन्त है कि इस गृहयुद्ध में
वे ही हासिल करेंगे विजय
लोहे को झकझोरने वाले लोग
सलाखें तोड़
तुम्हारी बर्बरता का देंगे जबाब
छीन लेंगे तुम्हारा सिहांसन
तब पॉवरलेस और श्रीहीन पड़े चेहरे पर
हवाइयां उड़ने लगेगी
अब भेड़ें नहीं, भेड़िया मिमिआएगा
बाड़े में बंद भेड़ें, होगी आजाद
लोकतंत्र में रहना हो तो सीखो
प्रतिरोध करना.
तुम्हारी आजादी तुम्हारी जिम्मेदारी है.
