Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Mayank Kumar 'Singh'

Abstract

5.0  

Mayank Kumar 'Singh'

Abstract

बोझ

बोझ

1 min
543


उम्मीद किरणों की तलाश में है

हमसफर बनी बूढ़ी आंख जो है

कितने और बचे हैं बोझ अपनों का,

झुकती है "बोझ " से पर फरियाद भी है !


बोझ बनी है पीठ पर लद्दी

घास का बोझा .......

लेकिन,

लद्दी बेटे की प्यार सी है

दर्द आज सब भुला रही यह कमल

हां ! औलाद वाली उम्मीद साथ जो है


शायद हँसती गंवा रही

जिंदगी की सांझ को

इसलिए "मां "वह है !

दूर से देखती एक नजर टकाटक,

लगता है खड़ा वह कलयुगी औलाद ही है !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract