STORYMIRROR

Preeti Rathore

Abstract

4  

Preeti Rathore

Abstract

बनारस

बनारस

1 min
354

बनारस मुझे इसलिए भी पसंद है

क्योकि इसके एक घाट पर बैठकर

हम उसके दुसरे घाट पर जीवन का

अंतिम सच देख सकते है...

जीवन का अंतिम सच मृत्यु से

सजा मणिकर्णिका घाट ही हमारी

आखिरी मंजिल है...

और हम ताउम्र इस सच को भुलकर

गंगा की लहरो मे गोते खाते रहते है...

जब मंजिल मणिकर्णिका है तो 

गंगा की लहरो मे क्यो उलझते है?

जब मृत्यु सच है तो जीवन से प्रेम 

क्यो करते है?

क्यो किसी के मरने पर दुखी होते है?

क्यो किसी के जीने से खुश होते है?

शायद हम डरते है कडवा सच स्वीकार 

करने से और बहते रहते है भ्रम की गंगा मे ताउम्र...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract