STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Action Inspirational

4  

Bhawana Raizada

Action Inspirational

बन जाओ तुम सुपर हीरो

बन जाओ तुम सुपर हीरो

1 min
241

बन जाओ तुम सुपर हीरो

कोरोना को हरा दो तुम। 

सावधानी को बना कर हथियार

कोरोना को हरा दो तुम।

दो बातें सदैव गाँठ बाँध लो

हर पल याद रखो तुम। 

पहला पहनो मास्क संभल कर

नाक और मुँह को ढको तुम। 

दूजा समय समय पर अपने हाथों को

बीस सेकण्ड तक धो लो तुम। 

बन जाओ तुम सुपर हीरो

कोरोना को हरा दो तुम। 

सावधानी को बना कर हथियार

कोरोना को हरा दो तुम।

कुछ और भी बातें हैं समझदारी की

जिनको सदा अपनाना तुम। 

है बहुत ही ज़रूरी सुन लो, समझ लो, 

दो गज की दूरी रखना तुम। 

कभी कहीं जाना हो बाहर अगर तो

याद से पास सैनीटाइज़र रखना तुम। 

बन जाओ तुम सुपर हीरो

कोरोना को हरा दो तुम। 

सावधानी को बना कर हथियार

कोरोना को हरा दो तुम।

हिम्मत रखो, हौसला मजबूत

तनिक न घबराना तुम। 

सकारात्मक रहना, मदद करना, 

सबसे मेल जोल बढ़ाना तुम। 

संयमित रहो, संतुष्ट घर में रहो, 

इच्छा शक्ति बढ़ाओ तुम। 

बन जाओ तुम सुपर हीरो

कोरोना को हरा दो तुम। 

सावधानी को बना कर हथियार

कोरोना को हरा दो तुम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action