STORYMIRROR

Minal Patawari

Inspirational Children

3  

Minal Patawari

Inspirational Children

बिटिया - तू सक्षम है

बिटिया - तू सक्षम है

1 min
350

तू मेरी बेटी है पर मेरी परछाई मत बनना

तू सक्षम है अपनी राहें खुद ही चुनना 

अक्सर यह बातें होती हैं

बिटिया मां से क्या गुण लेती है


गिर कर उठना और संभलना

अपने सपनों को अपने रंग से रंगना ।

तू मोह है मेरा

 पर अपनी उड़ान तू स्वयं ही भरना ।।


पथ के शूलोँ से मत डरना 

विफलता के भय से जम के लड़ना ।

 तू हर पल पाएगी साथ मुझे 

पर अपने निर्णय तू अपने मन से करना ।।


तू सक्षम है

अपनी राहें तू खुद ही चुनना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational