बिन फेरे हम तेरे
बिन फेरे हम तेरे
प्यार कैसे हुआ
न मालूम
मैं शादीशुदा
तुम कुंवारे।
वादे कसमें हमारे
बीच दस साल
का सफर।
एक दिन कहा
मैं पापा बन गया,
मर गई मेरी रुह।
सच कह देते
शादी कर ली
झूठ क्यों।
न रोकती
तुम्हें सच।
माँग न भरी मेरी
पर तुम मेरे बिन फेरे,
जाओ माफ किया।
