STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Romance

4  

SUNIL JI GARG

Comedy Drama Romance

बीवी से फ्रीडम

बीवी से फ्रीडम

1 min
224

बीवी गयी है मायके को 

मिल गयी मुझको फ्रीडम

पूरे दिन मैं देखूँगा मैच

सोफे से चिपक के एकदम 


खाने में पिज़्ज़ा का आर्डर 

जाते ही उसके किया था 

ज़रा डाइट का रखना ध्यान 

वैसे ये इंस्ट्रक्शन मिला था 


ये आजादी भी है आजादी 

जानता हर शादी शुदा है 

ऐसी सी फीलिंग आती है 

उसको लगता वो ही ख़ुदा है 


वैसे तो ये बात मज़ाक की 

पर कुछ सोचने वाली भी 

बीवी हमेशा सोचती बेहतर 

पर ज़्यादा टोकने वाली भी 


ये बातें पर रिश्ते को 

मोहक भी बनाती हैं 

कुछ समय की दूरी 

पास कपल को लाती हैं 


चलो मज़े से पिज़्ज़ा खायें 

देखें मैच अभी बिना नहाये

फ़ोन पर कुछ भी कह देंगे 

कि दाल चावल हमने खाये 


नोंक झोंक में मजा डबल 

उनके आने के बाद आएगा 

फ्रीडम ऐसी रोज़ न मिलेगी 

जीवन उनके साथ भी भाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy