बीवी से फ्रीडम
बीवी से फ्रीडम
बीवी गयी है मायके को
मिल गयी मुझको फ्रीडम
पूरे दिन मैं देखूँगा मैच
सोफे से चिपक के एकदम
खाने में पिज़्ज़ा का आर्डर
जाते ही उसके किया था
ज़रा डाइट का रखना ध्यान
वैसे ये इंस्ट्रक्शन मिला था
ये आजादी भी है आजादी
जानता हर शादी शुदा है
ऐसी सी फीलिंग आती है
उसको लगता वो ही ख़ुदा है
वैसे तो ये बात मज़ाक की
पर कुछ सोचने वाली भी
बीवी हमेशा सोचती बेहतर
पर ज़्यादा टोकने वाली भी
ये बातें पर रिश्ते को
मोहक भी बनाती हैं
कुछ समय की दूरी
पास कपल को लाती हैं
चलो मज़े से पिज़्ज़ा खायें
देखें मैच अभी बिना नहाये
फ़ोन पर कुछ भी कह देंगे
कि दाल चावल हमने खाये
नोंक झोंक में मजा डबल
उनके आने के बाद आएगा
फ्रीडम ऐसी रोज़ न मिलेगी
जीवन उनके साथ भी भाएगा।

