STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Tragedy

3  

Shyam Kunvar Bharti

Tragedy

बिगड़ी आदत

बिगड़ी आदत

1 min
206


थमा दिया बच्चों मोबाइल और गेम माउस

शरीर मन हो कैसे बचपन अब तंदरुस्त

खाना है जो खाते नहीं अनाज भाते नहीं

खा रहे बच्चे अब मैगी कुरकुरे पाउच

होती थी शुगर दिल बीमारी उम्रदराजो को

अब हुये शिकार मासूम करते ओह आउच


देर रात जागना सुबह देर उठना आम बात

देख सूजी आँखें सुस्त चेहरा होता सेहत डाउन

पड़ी आदत गंदी खाते गुटखा केन्सर माउथ

स्टेमिना बॉडी गल अब जर्जर हुई नादानों

बोलीबाल फुटबॉल कबड्डी भूले बच्चे नॉर्थ साउथ


प्रोटीन विटामिन मिनरल था घर के भोजन

खाते बर्गर फिजा चाट हुआ पोषक आउट

लस्सी सत्तू फ्रूट जूस नही कोल्ड ड्रिंक चाहिए

आंतों हुआ इनफेकसन सेड हुआ माउथ 

दौड़ना खेलना बच्चे भूल गए आउटडोर


मिला मोटापा चर्बी सुस्ती हुई फुर्ती आउट

क्लीनिक अस्पताल भर गए बच्चो के रोदन

सुधारो सेहत बिगड़ी आदत करो खुद फ़ाइट







Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy