STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Inspirational

4  

Surendra kumar singh

Inspirational

बहुत कुछ है

बहुत कुछ है

1 min
232


बहुत कुछ है

अस्तित्व में

जीवन की दशा और

दिशा बदल देने गुण से

संपन्न

और उसी को तलाशता रहता है

मनुष्य,


कभी मिल जाता है

कभी बेचैन कर देता है

कभी सन्देश बन जाता है तो

कभी जिम्मेदारी

कभी बोलता है


हृदय की भाषा में

तो कभी माँ की तरह

अंगुली पकड़ कर

दीदार करवाता है

इस संसार का।


सचमुच यह कितना सरल है

कितना अद्भुत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational