भगतसिंह जी
भगतसिंह जी
हुआ नही शहीद भगतसिंह ,
सरकार देश की कहती है,
न्योछावर जान आज़ादी
की ख़ातिर करने वाले
भगतसिंह हर हिंदुस्तानी
के दिल में ज़िन्दा बसते हैं …
देशभक्ति का भरा था भाव,
वीर भगतसिंह थे स्वतंत्रता
सेनानी ,रसगुल्लों के थे
शौखिन, पसंद थी फ़िल्म
चार्ली चैप्लिन………….
देश भक्त वो क्रांतिकारी,
अध्ययनशील विचारक,थे
दार्शनिक,धनी कलम के ,
चिंतक पत्रकार और लेखक,
हिंदी, उर्दू, अंग्रेज़ी, संस्कृत,
पंजाबी,बंगला और आयरिश
भाषा के थे ज्ञाता , भारत में
समाजवाद के भगत सिंह जी
पहले थे व्याख्याता ……….
इंक़लाब ज़िंदाबाद का नारा
वीर भगत सिंह जी ने लगाया
था ,डिस्प्यूट क़ानून विरोध में
संसद में बम भी फोड़ दिखाया
था ……………………………
क्रांतिकारी वीर सेनानी
भगतसिंह ग़ुरूर हमारा है
जिनकी वीरता का प्रभाव
जनमानस में गहरा है.
