भारत को - रो- ना
भारत को - रो- ना
मोदी जी का व्रह्मास्त्र वार
एक तीर से दो शिकार
कोरोना की होगी मौत
और मिले परिवार का प्यार
कितने युद्ध लड़े है हमने
पास हमारे थे हथियार
पर यह शत्रु है विचित्र सा
जिसके आगे हम लाचार
भारत ही नहीं पीड़ित इससे
हर तरफ मचा है हाहाकार
इसके अंत का एक उपाय
लोकडाउन का करो प्रचार
कोरोना कोई यमदूत नहीं
यमदूत हैं अपने रुल
मोदी जी से सीख लो
ना हरकत करो फिजूल
मुर्खो की टोली बनी
महामुर्ख बने ज्ञानी
गलियाँ बन्द करते फिरें
पर घर ना रहें अज्ञानी
जीवन में छाया घनी
पर कभी कड़कती धूप
वायरस का देखा नहीं
कभी इतना भयंकर रूप
कोई सड़क पर खाये धक्के
किसी ने झेली भूख
पुलिस डोक्टर और स्वीपर
इनको करो सेल्यूट
भारत ने भर भर दिया
जिनको थी कुछ तंगी
और सम्भालें बाकी सब
अपने वीर बजरंगी।
