STORYMIRROR

Abhilasha Chauhan

Inspirational

3  

Abhilasha Chauhan

Inspirational

भारत के वीर सपूत

भारत के वीर सपूत

1 min
66


उन शहीदों को कैसे भूलें

जो झूला फाँसी का झूले


वो हंसते रहे सर कटते रहे

दुश्मन के छक्के छुड़ाते रहे


न रूके कभी न झुके कभी

मां भारती के लिए मिटते रहे


सीने पर जब खाई गोली

तब मां भारती की जय बोली


आज़ादी उनको प्यारी थी

महिमा उनकी न्यारी थी


वो भारत मां के लाल सदा

तन मन धन न्योछावर करते रहे


न फिक्र थी उनको डंडों की

न फिक्र थी फाँसी के फंदों की


लहू बहता था लावा बनकर

सरफरोशी की बस तमन्ना थी


घर परिवार भी छोड़ा था

बस कफन से नाता जोड़ा था


ले जान हथेली पर निकले

वे मतवाले धुन के पक्के


तब मिल पाई आज़ादी हमें

याद करें न कैसे हम उन्हें


वो शहीद हुए हम मुरीद हुए

हम करते शत-शत नमन उन्हें



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational