भारत का राष्ट्रीय पशु
भारत का राष्ट्रीय पशु
भारत का राष्ट्रीय पशु है
जिसे बाघ सब कहते हैं
बाघ जंगल का राजा है
बाघ जंगल की शान है
राष्ट्रीय पशु बाघ शक्ति का है प्रतीक
दांत, पंजे हैं बहुत तेज़, मांस पसंद है अति
जानवर और इन्सान का करता है शिकार
जब ये आता, जंगल में मच जाता हाहाकार
अब कम हो रही इसकी जात
आओ सब मिलकर बचाये बाघ
आओ प्रोजेक्ट टाइगर में सब जुड़े
आओ जंगलों को कटने से बचायें।
