भारत का राष्ट्रीय फूल
भारत का राष्ट्रीय फूल
भारत का राष्ट्रीय फूल है कमल
अनेक नामों से पहचाना जाता कमल
कीचड़ में उगने के बाद भी
हर तरफ़ खुशियां है फैलाता
सिर ऊँचा करके जड़ पानी में रखते
ख़्वाब ऊंचे रखे पावँ जमीं पर रखे
यहीं सीख सिखाता कमल
संध्या होते ही जाते है ढल
योग का प्रतीक है कमल
भौंरे को प्यारी है खुश्बू इसकी
मल-दलदल में रहकर भी खिलता है सुंदर
हमें खिलना होगा बूरे हालातों से बाहर निकलकर
भिन्न-भिन्न रंगों आकारों में पाये जाते
मधुमक्खीया बनाती मद लेके इसका रस
यही सीख मिलती हमें कमल से
कैसे भी हालात हो खुशियां बांटे दिल से।
