STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Drama

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Drama

भारत का राष्ट्रीय फूल

भारत का राष्ट्रीय फूल

1 min
794

भारत का राष्ट्रीय फूल है कमल

अनेक नामों से पहचाना जाता कमल

कीचड़ में उगने के बाद भी

हर तरफ़ खुशियां है फैलाता


सिर ऊँचा करके जड़ पानी में रखते

ख़्वाब ऊंचे रखे पावँ जमीं पर रखे

यहीं सीख सिखाता कमल

संध्या होते ही जाते है ढल


योग का प्रतीक है कमल

भौंरे को प्यारी है खुश्बू इसकी

मल-दलदल में रहकर भी खिलता है सुंदर

हमें खिलना होगा बूरे हालातों से बाहर निकलकर


भिन्न-भिन्न रंगों आकारों में पाये जाते

मधुमक्खीया बनाती मद लेके इसका रस

यही सीख मिलती हमें कमल से

कैसे भी हालात हो खुशियां बांटे दिल से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama