बहारें फिर भी आएगी
बहारें फिर भी आएगी


बहारें फिर भी आएगी अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
चमन में कलियाँ खिलेंगी अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
ओ बारिश की रिमझिम यूँही नहीं थी,
ओ बूंदों की टिपटिप यूँही नहीं थी,
ओ रिमझिमते बारिश में भीगेंगे अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
ओ बूंदों की टिपटिप सुनेंगे अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
बहारें फिर भी आएगी अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
ओ सावन का आना यूँही नहीं था,
ओ पवन गुनगुनाना यूँही नहीं था,
ओ सावन के झूले झूलेंगे अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
ओ गुनगुनाते पवन में झूमेंगे अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,
बहारें फिर भी आएगी अगर, तुम ज़रा साथ दे दो हमें,