भाई- बहन की लड़ाई
भाई- बहन की लड़ाई
बड़ी ही निराली होती है भाई- बहन की लड़ाई,
पलभर में ही बोलचाली पलभर में ही जुदाई।
क्षणभर में ही शुरू हो जाती है संग्राम,
क्षणभर में ही कुछ संधियाँ एक- दूसरे से करके हो जाता उनका युद्ध- विराम।
मगर इनकी संधि की शर्तें भी तो बेहद लचीली होती है,
पलभर में ही मन घूम गया तो संधि- प्रस्ताव का हुआ काम - तमाम।
कभी एक- दूसरे के हिस्से के खा जाने के कारण शुरू हो जाती है इनकी लड़ाई,
तो कभी टीवी के रिमोट पर स्वामित्व के लिए छिड़ जाती है जंग ।
युध्द कौशल में इन दोनों का कोई तोड़ नहीं ,
लोग देखकर इनकी छिड़ी लड़ाई को देखकर रह जाते हैं दंग।
कभी स्मार्टफोन के लिए ठन जाती इनमें समर ,
कभी एक की चोरी पकड़े जाने पर दूसरे की भी भंडा फोड़ देने पर शुरू हो जाती संग्राम,
तो कभी स्कूल न जाने के बहाने बनाने के लिए इनका मल्लयुद्ध शुरू हो जाता है ।
सचमुच भाई- बहन की लड़ाई बहुत निराली होती है ,
अनोखी होती है उनका संग्राम।
उनके इस प्यार भरी जंग को मेरा शत्- शत् प्रणाम।
