STORYMIRROR

Payal Khanna

Abstract

4  

Payal Khanna

Abstract

भाई - बहन का रिश्ता

भाई - बहन का रिश्ता

1 min
533


हर वक्त लड़ते - झगड़ते हैं

 पर एक दूसरे से प्यार भी तो बहुत करते हैं

 हर वक्त होता जिन से घर में शोर है

 वह भाई - बहन का होता ही रिश्ता अनमोल है


 हर वक्त एक दूसरे को चिढ़ाते हैं

 पर एक दूसरे पर आई एक मुश्किल भी ना सह पाते हैं

 हर दिन एक दूसरे से रूठते हैं

 पर बोले बिना वह भी कहां चैन पाते हैं


एक दूसरे से हर बार कतराते हैं

 पर पर हर मुश्किल एक दूसरे की वह मिटाते हैं

हर राखी पर र

िश्ते को और मजबूत बनाते हैं

 यह भाई-बहन होते ही बड़े निराले हैं


कभी मनाएंगे एक दूसरे को

तो कभी खुशी से खिलखिलातेे हैं

 यह हर वक्त एक दूसरे का साथ निभाते हैं

 जब पास होते हैं तो एक दूसरे से लड़ाई करते जाते हैं


 पर दूर होने के ख्वाब से वह भी डर जाते हैं

अनमोल और अनोखे रिश्तो में से होता यह भी एक है

 भाई - बहन का रिश्ता होता ही सबसे नेक है

 भाई बहन का रिश्ता होता ही सबसे नेक है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract