बेवफाई
बेवफाई


बेवफाई वो करते हैं
जिनके दिल पत्थर के होते हैं,
प्यार करके दगा देना
ये प्यार करने वाले नहीं
मतलब के यार होते हैं,
वह तंगदिल आशिक होते हैं
उनकी आंखों में अश्क ना होते हैं,
दूसरों को दर्द पहुंचाने में
उन्हें खुशियां मिलती है ,
वह ना तो खुद खुश रहते
ना किसी को खुश रख सकते हैं
बेवफाई करने वालों को भी
कभी वफ़ा ना मिलती है ,!!