बेवफाई
बेवफाई
तेरी याद में इस हद से
गुजर गए सनम
जो न करना था
वो भी कर गए हम
प्यार का नाम जिंदगी
बताया था तुमने
तेरी जुदाई में जी कर
भी मर गए हम
बेवफाई प्यार में
तुमने की है हरदम
इस जफ़ा का बदला
वफ़ा से देंगे हम
जिंदगी नाम है प्यार का
प्यार नाम है यार का
जब यार ही करे जफ़ाई
तो क्या करेंगे जी कर हम
तेरी जफ़ा के बदले
मेरी वफ़ा यही है कि
जनाजा मेरा निकले तो
तो तू एक बार मुस्करा दे
हम मर कर भी जानम
दुआ यही करेंगे
साहिल तुझे मिले
दुनिया तेरी बसे।

