बेवफा मोहब्बत
बेवफा मोहब्बत
किसने कहा की मोहब्बत बेवफा होती है।
बेवफा तो लोग होते हैं जो करते हैं मोहब्बत को बदनाम।
खेलते हैं अपने स्वार्थ के लिए लोगों की भावनाओं से।
और फिर छोड़ देते हैं मझधार में उनको खेल कर अपने फायदे के लिए ।
इसीलिए बेवफा मोहब्बत नहीं इंसान होते हैं।
ऐसे इंसानों की फितरत बुरी
होती है लोगों
ऐसे इंसानों के चंगुल में फंसकर और करो ना अपना भविष्य बर्बाद।
सीधे रास्ते चलो
और सीधे रास्ते आओ।
तो जिंदगी में कभी ना धोखा खाओ।
अपनी जिंदगी में फितरत और नियत सही रखो तो सच्ची मोहब्बत पाओ।
कहती है विमला लोगों की मीठी मीठी बातों में ना आओ।
अपने आपको ना बहलाओ
लोगों को पहचानने की नजर तुम पाओ।
तो जिंदगी में तुमको सच्ची मोहब्बत नसीब हो ही जाएगी।
कुछ अपने पर और ईश्वर पर भरोसा कर पाओ।
