बेटियाँ
बेटियाँ


बेटियाँ है एक अमूल्य निधि ,
प्रकृति की अद्भुत रचना है ,
जीवन में बसंत और उल्लास है बेटियाँ I
जिसके संग जुड़े हैं जीवन के सरस तार ,
सूरज की रोशनी की तरह चमकती हैं ,
जीवन में खुशियाँ घोलती हैं बेटियाँ I
संस्कारों की शान हर घर की जान है ,
प्रेम का आधार खुशियों का संसार है ,
त्याग की सूरत, ममता की मूरत है बेटियाँ I
कई रूप अनुपम हैं इसके ,
आंगन की तुलसी मेरा विश्वास है ,
हर लम्हे में खुशियाँ ढूंढती है बेटियाँ I
दुःख की बदरी जब भी कभी आती ,
सुधा रस सब पर बरसाती हैं बेटियाँ ,
हमेशा नव दृष्टि से नव सृष्टि का ,
निर्माण करती हैं बेटियाँ I
खुली वादियों में चहकती कलियां ,
प्यार का रिश्ता जैसे कोई फ़रिश्ता ,
जीवन की कीमती सौगात है बेटियाँ I