बेटियाँ विचारे
बेटियाँ विचारे
रख दे वीणा
उठा ले तलवार
प्रहार कर
कली नही तू
महाकाली बन जा
संहार कर
काट ले मुंड
मुंड माला पहन
श्रृंगार कर
जग जननी
बचा यही विकल्प
विचार कर.
रख दे वीणा
उठा ले तलवार
प्रहार कर
कली नही तू
महाकाली बन जा
संहार कर
काट ले मुंड
मुंड माला पहन
श्रृंगार कर
जग जननी
बचा यही विकल्प
विचार कर.