STORYMIRROR

घूमने चलो ना पापा

घूमने चलो ना पापा

1 min
996

मेरी इस कविता को कुछ चुराईटर्स लोगों ने मेरे ब्लाँग से उठाकर यू ट्यूब पर विडिया बनाकर डाल रखी है😀😀


शाम हो गई 

घूमने चलो ना पापा

चलते चलते थक गई 

गोद में उठा लो न पापा


अंधेरे से डर लगता है

सीने से लगा लो न पापा

मम्मी तो सो गई आप ही 

थपकी दे कर सुलाव न पापा


स्कूल तो हो आई मैं

अब सहेलियों संग 

खेलने जाने दो न पापा 


पाल पोस कर बड़ा किया

अब जुदा तो मत करो न पापा


अब डोली में बैठा दिया

तो आंसू तो मत बहाओ न पापा


आप ने हर एक बात मानी

एक बात और मान जाव न पापा

इस धरती पर बेटियां बोझ नही है

दुनिया को समझाओ न पापा 


बेटी बचाव न पापा 

बेटी बचाव न पापा 

बेटी बचाव न पापा    

....असि बापू ...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational