STORYMIRROR

Mangesh Medhi

Action

2  

Mangesh Medhi

Action

बदला

बदला

1 min
378


बदला अभी अधूरा है

मसूद अजहर जिंदा है

पाक की गोद में बैठा है

खुले आम जहर उगल रहा है,


हाफिस, सैय्यद, दाऊद को

घसीट के लाना है।


न रुकना, न झुकना, ना फँसना है

घुसना है, घुसके ठोकना है

ठोकना ही ठोकना है।


शांति तो एक छलावा है

आस्तीन के गद्दारों का

कायर झुठे दलों का

बस ये रोना है,


जाल में ना फँसना है

न रुकना, न झुकना, ना फँसना है

बस, घुसना है, घुसके ठोकना है

ठोकना ही ठोकना है।


भारतीय सेना पर विश्वास है

हर जवान पर नाज है

हर देशवासी का सलाम है

सरकार पर विश्वास है।


सारा देश, जनता साथ है

अब किसी को ना छोडना है

बाहर का हो या अंदर का

हर दुश्मन ठोकना है।


न रुकना, न झुकना, ना फँसना है

घुसना है फिर घुसना है

बस घुसके ठोकना है

ठोकना ही ठोकना है।


सैनिको आगे बढ़ो

मोदीजी आगे बढ़ो

हम सब साथ है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action