STORYMIRROR

Sonia Chetan kanoongo

Tragedy

3  

Sonia Chetan kanoongo

Tragedy

बदल गया हूँ मैं

बदल गया हूँ मैं

1 min
463

बदल गया हूँ मैं भी,

बदल गया मेरा जीवन, 

शैली बदल गयी जीने की,

राह बदल गयी चलने की,


जितना मैंने तकनीक को खोजा,

उलझ गया मेरा ताना बाना,

रोबोट ने ले ली जगह मेरी,

और लैपटॉप मेरा बॉस बना है,


बैठा हूँ घर मे फिर भी,

हर पल का हिसाब मेरा बना है,

मॉर्डन हो गयी दुनिया मेरी,

दूर हो गयी खुशियाँ मेरी,


समझ नहीं आता क्या पाया,

और क्या खोया पाकर तकनीकी,

हाँ बदल गया मेरा वजूद ही तबसे,

बदल गयी मेरी दुनिया जबसे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy