बदल गया है जमाना
बदल गया है जमाना
बदल गया है जमाना, हुआ धन पैमाना
कद्र पैसे की हो रही, रहा ना याराना
रहा ना याराना, सगे हो गये पराये
संबंध बिगड़ रहे, रिश्तों में कटुुता भराये
देख बदलता प्यार, आंंखे भर आई सजल
सगे तुम न बदलना, जमाना गर जाय बदल।
