STORYMIRROR

पुनीत श्रीवास्तव

Abstract

4  

पुनीत श्रीवास्तव

Abstract

बचपन

बचपन

1 min
367

एक फ़ारगो का डिब्बा 

कुछ गोलियाँ काँच वाली 

ख़ाली माचिसें बहुत ढेर सारी 

लट्टू और उसकी रस्सियाँ

कुछ चवन्नियाँ दस बीस के सिक्के 

एक छोटा चाक़ू खुलने वाला 

रबड़ की कुछ गेंदे रंग बिरंगी 

ख़ुद से बनाया एक लकड़ी का बैट

एक गुलेल उसके साथ कुछ छोटे कंकड़ 

एक पेड़ पकड़ी का मैना के झुण्ड से भरा 

एक पुआल का ढेर

सुलगते कउड़े 

कोहरे से मिलता धुआँ

सतिल्लो के सात छोटे से बड़े पत्थर 

एक गोल पहिया

लकड़ी में तार बांध के उसी से चलता हुआ

ढ़िबरी लालटेन की रौशनी

पीले बल्ब चालीस साठ वॉट के 

एक कतार से रखी कापियां 

एक स्याही की बोतल और ड्रापर 

बस्ते और टिफिन

व्यापार के नोट ,

लूडो शतरंज की गोटियां

कटिया मछली पकड़ने के लिए

लँगड़ी साईकिल पहले फिर सीट पर 

कॉमिक्स की दीवानगी ......

हम और हमारे बचपन की सल्तनत

इतनी अमीरी आजकल के बचपन में कहाँ !!!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract