STORYMIRROR

पुनीत श्रीवास्तव

Others

4  

पुनीत श्रीवास्तव

Others

ज़िन्दगी!

ज़िन्दगी!

1 min
23.5K

ज़िन्दगी गेम सी ,

नोकिया के सांप वाले 

साँप बढ़ता जाये 

एक के बाद एक आने वाले खाने से ,

बनी बाउण्ड्री मे बच बच के,

कैंडी क्रश के रंग बिरंगी बुलबुले सी 

तीन एक से हो तो फूट के कम लगे 

पर नई मुसीबत ऊपर से आवे ,

टेम्पल रन सी 

पीछे दानव कोई भागता 

थोड़े सिक्के थोड़ी कूद थोडा बाएं दायें 

बस जान बचाएं 

जिंदगी जीने की तरह ही है ये गेम 

या गेम की तरह ही ज़िन्दगी !


Rate this content
Log in