STORYMIRROR

राहुल अलीगढ़ी

Abstract Children Stories Children

4  

राहुल अलीगढ़ी

Abstract Children Stories Children

बचपन की याद

बचपन की याद

1 min
259

ना जाने कहाँ खो गया,

बचपन का वो सावन।

ना जाने कहाँ खो गया,

वो मौसम मनभावन।


ना जाने कहाँ चली गईं,

अपनी सुनहरी हस्तियां।

जब बारिश के पानी में,

तैरती थीं अपनी कस्तियाँ।


ना जाने कहाँ खो गए,

वो झूले और गुड्डे-गुड़िया।

याद बहुत आती है अब,

वो चूरन की छोटी पुड़िया।


ना जाने कहाँ खो गए,

जो दोस्त पुराने थे अनमोल।

और आज चुकाना पड़ रहा,

यहां हर रिश्ते का मोल।


बचपन के सारे खेल निराले,

लगते हैं अब सभी अजीब।

छुपन-छुपाई, चोर-सिपाही,

या फिर खेलो राजा-बजीर।


ना जाने कहाँ खो गए,

वो सपने सारे बचपन के।

आज बहुत याद आते हैं,

जब हम हो गए पचपन के।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract