पहला प्यार
पहला प्यार
हमने आज भी उसको दिल में बसाये रखा है।
एक दीपक मोहब्बत का, अभी जलाये रखा है।
दिखती है तेरी मोहब्बत, हमें बंद आंखों से,,
इसलिए तेरी तस्वीर को दिल में सजाये रखा है।।
तुम्हारे प्यार ने सँवारा है, इस कदर हमको,
खुद को बादशाह हमने, अभी बनाये रखा है।
हमारी हसरतों से तुम, अनजान हो शायद।
हमने ख्वाबों का महल अभी बनाये रखा है।
तुम जिस रास्ते पर गये थे, हमें छोड़ कर,
उसी रास्ते का पत्थर, खुद को बनाये रखा है।
हम आज भी तेरे लौटने का इंतजार करते हैं।
इसलिए तेरी राह में पलकों को बिछाये रखा है।।