आशियाँ बनाएगी ...
आशियाँ बनाएगी ...
इतने दर्द में भी हम मुस्कुरा गये
हैरान हुई जिंदगी ,
दर्द ऐसे मिले थे मुझको ,
जो मौत को भी भा गये ...
जिंदगी की राह में ,
ये मोड़ आया था,
सांसें भी साँसों पे भारी,
दिल पर भी कहर ढाया था...
जब मौसम राहत का आया ,
जीने का नया साया ,
खिल गई दिल की जमीं ,
हरियाली का रंग छाया ...
जिंदगी नाराज ना हो,
कुछ आँधीया चलेगी ,
ओले बरसेंगे राहो में ,
फिर भी ,
आँखें आशियाँ बनाएगी ...
