गणतंत्र दिवस ऐसे मनाये
गणतंत्र दिवस ऐसे मनाये
(शेर)- महान है अपना गणतंत्र, इस पर गर्व करें हम।
नहीं हो इसका अपमान कभी, यह नहीं भूले हम।।
---------------------------------------------------------------
अपना यह गणतंत्र दिवस, ऐसे हम मनाये।
मानकर इसको दीवाली, घर घर दीप जलाये।।
अपना यह गणतंत्र दिवस----------------।।
एक ऐसा स्वर्ण युग, गणतंत्र दिवस लाया है।
सभी को सम्मान- अधिकार, इसने दिलाया है।।
और अपने संविधान की, महिमा इस दिन सुनाये।
अपना यह गणतंत्र दिवस----------------।।
देश का शासन चलाने को, अपना संविधान बना।
शिक्षा और चिकित्सा का, सबके लिए प्रावधान बना।।
संविधान में वर्णित अधिकारों से, सबको अवगत कराये।
अपना यह गणतंत्र दिवस-----------------।।
अमिट रहें धर्मनिरपेक्षता, सौहार्द- भाईचारा यहाँ।
सलामत रहे हमेशा, यह संविधान हमारा यहाँ।।
गणतंत्र की रक्षा के लिए, कौमी एकता हम बढ़ाये।
अपना यह गणतंत्र दिवस----------------।।
