Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

*बचपन*#5

*बचपन*#5

1 min
215


बचपन में जब गए,  

हम स्कूल टीचर्स ने, 

दी गणित सीखने की,

सीख हम थे नीरे बच्चे, 

हमनें सीखा टीचर्स से, 

एक और एक =दो 


बचपन की अमिट छाप थी, 

मन पर जो सिखाया

सीखा खुशी-खुशी, 

रट लिया दो-दुनी, चार। 


जब आया वो पल, 

हमनें किया प्रवेश, 

गृहस्थ जीवन में, 

जब हुआ प्रीतम से, 

मिलन प्रिये ने कहा। 


हम एक और एक =दो नहीं हैं

हम एक और एक ग्यारह हैं,

हम सोच में पड़ गए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract