बच्चों की मुस्कान
बच्चों की मुस्कान
नन्हे-नन्हे बच्चे प्यारे
जब जब मुस्कुराते हैं
मोह लेते सभी के मन को
जब सामने आते हैं।।
मन बोझिल हो कितना भी
इनकी छवि सुन्दर लगती है
दूर हो जाती सारी उलझन
और मन की बगिया महकती है।।
घर परिवार इनसे ही सुन्दर
बच्चे घर में रोशनी भरते हैं।
बच्चे बन जाते आँखों के तारे
जब तोतली आवाज में बात करते हैं।।
बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर
उन्हें संस्कारवान बनाएं
देश का भविष्य इनसे ही उज्ज्वल
चलो सब बच्चों को शिक्षा दिलाएं।।
