STORYMIRROR

शोभना ऋतु

Drama Romance

3  

शोभना ऋतु

Drama Romance

बात तो है बस एतबार की

बात तो है बस एतबार की

1 min
27.1K


बात तो है बस एतबार की

मेरे दिल पर

तेरे इख्तियार की

बात तो है बस सच्चे प्यार की

इंतज़ार की

इज़हार की


जो समझ जाए तू कुछ

तो आज आ तुझको

समझाऊं मैं

बन के तस्वीर तेरी आँखों से

तेरे दिल में उतर

जाऊं मैं ..


हुआ है चाहत का आगाज़

तेरे साथ तेरी हामी

का मुकाम अभी बाकी है

मुझमें तो है बस तू ही तू

तेरे होठों पर आना

मेरा नाम अभी बाकी है


बात तो है बस तेरे मेरे खयालात की

मेरे लिए तेरे ज़ज़्बात की

बात तो है बस चांदनी सी इक रात की

तेरी मेरी इक मुलाक़ात की


जो तू कुछ ना कह सके होठों से

तो आँखों से

बयां कर

ना कर तू तकल्लुफ जरा भी

मेरी शामों को

अब तू आबाद कर


तू बनकर मेरी तकदीर

इस ज़िन्दगी को अब

नाशाद कर

रंगों से भर दे मेरी दुनिया को

तू अब मोहब्बत की

बरसात कर


खामोश सी मोहब्बत की आवाज़ अभी

बाकी है

तेरे पावों के पाजेब की झंकार अभी

बाकी है


बात तो है बस एतबार की

मेरे दिल पर तेरे

इख्तियार की

बात तो है बस सच्चे प्यार की

इंतज़ार की

इज़हार की...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama