STORYMIRROR

शोभना ऋतु

Others

4  

शोभना ऋतु

Others

मुझ जैसा कोई

मुझ जैसा कोई

1 min
436

दिल की दहलीज पर दस्तक तो 

न जाने कितनी बार हुई

कभी वो दस्तक सुनाई 

नहीं दी तो

कभी सुन कर भी अनसुनी कर दी

कभी यूँ भी हुआ कि दिल की 

खिड़की से झाँका तो लगा 

दस्तक देने वाला कुछ अपना 

सा तो है


दो चार बात हुई तो लगा नहीं 

ये वो दुनिया है जहाँ पर दिल को 

न कोई समझता है न दिल का 

कोई मोल है

जैसी हूँ मैं वैसा क्या इस जहाँ 

में ख़ुदा ने किसी को नहीं 

बनाया


अब जब होती है कोई भी दस्तक 

दिल के दरवाज़े पर तो वो 

सुनाई नहीं देती

हो चुका है दिल पाषाण सा जिस 

पर किसी ऋतु किसी भावना 

का कोई असर नहीं

और अंत में बचता है बस इंतज़ार

एक अंतहीन इंतज़ार

शायद पूरी दुनिया में कोई तो होगा 

कहीं तो होगा

मुझ जैसा कोई



Rate this content
Log in