STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Inspirational

4.8  

Kanchan Prabha

Inspirational

बाल विवाह

बाल विवाह

1 min
1.0K


बाल विवाह करना अब तो बन्द करो 

बाल विवाह रोकने का प्रबंध करो 

नादान कली को पूर्ण रूप से खिलने दो

शिक्षा में ऊँचा अस्तित्व उन्हें मिलने दो

सही उम्र पर विवाह का प्रबंध करो 

बाल विवाह करना अब तो बन्द करो 

बच्चों के बचपन को ना छीनो तुम

मत अन्धविश्वास का ताना बाना बीनो तुम

जन जन को जागरुकता का प्रबंध करो 

बाल विवाह करना अब तो बन्द करो 

बाल विवाह को रोकने का प्रबंध करो ।


Rate this content
Log in