औकात
औकात
हमारी ज़िन्दगी को समझने से पहले,
अपनी ज़िन्दगी को समझो।
हमारी कमियों और खूबियों को
उस तराजू में तोलने से पहले,
अपनी ज़िन्दगी की कमियों और खूबियों को
उस तराजू में तोलो।
तो फिर हम आप से पूछेंगे,
आपकी औक़ात क्या है।
हमारी ज़िन्दगी के मायने समझने से पहले,
अपनी ज़िन्दगी के मायने समझो।
हमारी किस्मत को अजमाने से पहले,
अपनी किस्मत को अजमाओ।
तो फिर हम आपसे पूछेंगे
आपकी औकात क्या है।
