STORYMIRROR

Kishor Zote

Tragedy

3  

Kishor Zote

Tragedy

अस्पताल

अस्पताल

1 min
258


अस्पताल क्यूं है खाली 

कैसा मातम छाया है ?

किसने मचाया कोहरा

इतना सन्नाटा क्यूं है ?


ना कोई मरीज दिखता

ना कोई दवा की सलाईन !

सब कुछ बिखरा पडा

हालात क्यूं बिगड़े है ?


किसने शुरुआत की

अंत क्या होनेवाला है ?

देखो हर एक गुंज क्यूं

खामोश सी हो गई है ?


जीसने भी ये कुछ किया

इंन्सान के नाम कलंक है !

जीवन देने वाली जगह को

श्मशान क्यूं बना दिया है ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy