STORYMIRROR

Paramita Sarangi

Abstract

4  

Paramita Sarangi

Abstract

"असहायता"

"असहायता"

1 min
176

उमर की चौखट के

उस तरफ खड़े हो तुम

अपनी काया विस्तार कर।

इस तरफ़ असहाय

खड़ी है जिंदगी

अकेले पन के बोझ के तले।


निष्ठुर है ये माया नगरी

हाथ बढ़ाकर भी 

सहारा कहाँ देती है


दूर क्षितिज से 

धक्का मारकर आ जाती हैं

स्मृतियाँ जेहन में,

बेसुरी हो जाती है

ध्वनि वीणा की ।


ये कैसा पड़ाव है जीवन का

आत्मा को मिले दर्द

हर साँस पे समझौता,

सही ग़लत को नापते नापते

निकल गया है वक्त।,

खुद को साबित करते करते

हार गयी है दृढ़ता

रास्ता ही तो नहीं था

शायद इसलिए

व्यर्थ हो गया चलना।



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract