STORYMIRROR

Ajay Gupta

Comedy

4  

Ajay Gupta

Comedy

अपनी करनी अपने सिर

अपनी करनी अपने सिर

1 min
258

अपनी करनी ख़ुद ही भोगी, क्या बतलाएं यार,

जैसे खड़े सामने बोलो, आ भई बैल मुझको मार


लड़की के चक्कर में हमने इतनी स्पीड बढ़ाई

कटा चालान जब आया घर तो लातें कितनी खाई


अपनी हालत लिख कर खत में उसतक थी पहुंचाई

लेकिन उसने बात बाप को अपने सारी बताई


अच्छा खासा मजे मज़े से जीवन चला था अपना

जाने क्यों संजोया मैंने शादी का हाय सपना


बीवी को शॉपिंग करवाने सँग चले ले बाबू

बिल देखा तो धड़कन दिल की हो गई थी बेकाबू


एक दिवस बोला था बीवी खाना रह गया कच्चा

उस दिन से अब तक ये काम अपने से ही चिपका


हीरो बनने के चक्कर में ट्रेन पे सेल्फ़ी ली थी

नीचे गिर कर टूटी टाँग तो खिल्ली बहुत उड़ी थी


और बताएं क्या क्या यारो कुछ भी पूछो मत

बिना बुलाये आ जाती है अपने पर शामत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy