STORYMIRROR

Rominder Thethi

Abstract

4  

Rominder Thethi

Abstract

अपना घर

अपना घर

1 min
300

मुझे अपना ही घर लगता प्यारा है

चाहे नहीं है दो मंजिला चाहे नहीं चौबारा है

फिर भी मुझे अपना ही घर लगता प्यारा है

दो कमरे और एक छत है


बहुत ज्यादा नहीं पर बहुत है

ना कीमती साजो समां से इसे सजाया है

ना संगमरमर कहीं लगवाया है

ना भव्य ना आलीशान है


फिर भी ये वो मकान है

यहाँ जिन्दगी का इक हिस्सा गुजारा है

इसलिए मुझे अपना ही घर लगता प्यारा है


बड़ी मेहनत मुश्कत से इसे बनाया है

इन हाथों से कभी ईटें कभी गारा उठाया है

मेरी मेहनत का ये स्मारक मेरा सरमाया है

यहीं मैंने वक़्त बदलते देखा है


इसकी चौखट से खुशियों का सूरज निकलते देखा है

इसी में बसता छोटा सा संसार हमारा है

इसलिए मुझे अपना ही घर लगता प्यारा है

चाहे नहीं है दो मंजिला चाहे नहीं चौबारा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract